मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली रूटीन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन कई बार हसीन जहां यूजर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. जिसकी वजह होती है उनका स्टाइल. दरअसल हसीन जहां कई बार सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से परहेज नहीं करती हैं. ऐसे में हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर की है. जिसे देखने के बाद लोग उन पर निशाना साध रहे हैं.
दरअसल इस फोटो शमी की पत्नी स्विमिंग पूल में नहाती नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो को देखने लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं. आप भी देखिए हसीन जहान की यह तस्वीर. जिस पर यूजर भद्दे कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच पिछले काफी वक्त से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. साल 2018 में शमी पर हसीन जहां ने मारपीट, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद शमी के खिलाफ पुलिस में आईपीसी की धारा 498 ए और धारा 354 के तहत मामला दर्ज करवाया था. शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में कोलकाता में हुई थी. वह एक मॉडल रही हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर थी. इस दौरान शमी और हसीन जहां की दोस्ती हुई और दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की.