मिथुन की पत्नी योगिता बाली और बेटे महाक्षय पर रेप और धोखाधड़ी का आरोप
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती है . मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
मुंबई: फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
अदलात ने दोनों के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी और बिना सहमति के गर्भपात कराने का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. अब तक इस बात का खुलासा नही हो पाया है कि मिथुन की पत्नी योगिता और बेटे महाअक्षय के खिलाफ किसने केस दर्ज करवाया है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर सकती है.
पीड़िता के वकील नीरज गुप्ता के मुताबिक, पीड़िता इस क़दर डरी है की वो दिल्ली में छुपकर रह रही है. जब उसे धमकियाँ मिलने लगी तो उसे बेगम पुर थाने में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की थी. लेकिन मिथुन का नाम सुनकर पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी. जिसके बाद अदलात में पीड़िता ने गुहार लगाया था.
अदालत ने अपने आदेश में साफ़ कहा है की ये मामला धोके से बलात्कार करने का है. इस लिए बेगम पुर पुलिस आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करे साथ ही इस मामले को दबाने वाली और पीड़िता को धमकाने वाली योगिता बाली के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए. अदलात ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328, 313, 417 और 50 के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
पीडिता का दावा है कि वह महाक्षय चक्रवर्ती के साथ तकरीबन 4 साल रिलेशनशिप में रही. बताना चाहेंगे कि फिल्म डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा के साथ मिथुन के बेटे का पिछले कुछ दिनों से अफेयर की खबर आ रही थी और दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे.