मीका सिंह (Mika Singh) और विवादों का गहरा नाता रहा है. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच कश्मीर (Kashmir) को लेकर चल रहे तनाव के बीच खबर आई थी कि मीका सिंह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करने गए थे. ऐसे में उन्हें FWICE और AICWA यहां बैन कर दिया. अब जब मीका पाकिस्तान में परफॉर्म करके भारत लौटे वो वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर वो देश प्रेम उजागर करते हुए नारे लगाते नजर आए.
मीका यहां बॉर्डर पर 'भारत माता की जय' (Bharat Mata ki Jai) और 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) के नारे लगाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करके उन्होंने लिखा, "भारत माता की जय'. इतने स्नेहभरे स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद. एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और हमारे जवानों को मेरा सलाम. वो कोई भी त्यौहार नहीं मनाते ताकि हमारी जिंदगी बेहतर रहे. जय हिंद."
Bharat Mata ki Jai! Thank you everyone for such a warm welcome. Happy Independence Day once again and salute to our jawans. They aren’t able to celebrate any festival, all to make our lives better. Jai hind.. pic.twitter.com/cY7lQx7VUw
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 15, 2019
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में परफॉर्म कर मुश्किल में पड़े गायक मीका सिंह, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने किया बैन
मीका के इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट करने उन्हें ट्रोल भी किया और पाकिस्तान में परफॉर्म करने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Ab Kya fayda .. Tera career to gayo after performing in pakistan
— Sandeep (@imstripathy) August 15, 2019
Doing damage control
— Muviebuff (@muviebuff) August 15, 2019
What u were doing in pakistan????
— Indian1st (@indianneer) August 15, 2019
Shame on u.. Hamara tax hamarey sainik guarding jk... N u still want to join pak. Btw.. Wat abt kashmiri pandit.. Do u hv remorse for them?
— rani (@jutikaboro) August 16, 2019
Pakistan me jake perform kro aur ban lge to bharat mata ki jay..#aisekaisechalegabhaiya
— Anish Singh Rathore🇮🇳 (@anishrajput278) August 16, 2019
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को पुनर्गठित करने को लेकर धारा 370 हटा दी गई. इस बात पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस मुद्दे की गर्मागर्मी के बीच मीका सिंह पाकिस्तान में परफॉर्म कर आए और अब वो हर तरह से आलोचाएं झेल रहे हैं.