जन्मदिन विशेष: किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन- जिनकी एक झलक पाने मर मिटते थे फैंस

माइकल जैक्सन के जन्मदिन पर देखें उनकी लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुए ये दिल को छू लेने वाले लम्हें

माइकल जैक्सन (Photo Credits: Youtube/Facebook)

आज ही के दिन सन 1958 में दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक, माइकल जैक्सन का जन्मदिन हुआ. दुनिया जिसे किंग ऑफ पॉप के नाम से भी जानती है, उस माइकल जैक्सन ने न सिर्फ अपने संगीत बल्कि अपने डांस से न जाने कितनों को अपना मुरीद बना लिया. उनकी फैन फॉलोविंग अमरीका तक सीमित न रहकर दुनियाभर में है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनकी की जिंदगी और उनकी लाइव परफॉर्मेंस से कुछ ऐसी वीडियोज लेकर आए हैं जो शायद ही आपने देखे होंगे.

माइकल का निधन 25 जून, 2009 में हुआ. इंटरनेट पर उनके स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि ये माइकल के निधन से 2 दिन पहले का वीडियो है. वो अपने एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रहे थे. वीडियो में वो अपने जोशीले अंदाज में अपने हिट सॉन्ग ‘They Don’t Really Care About Us’ पर प्रैक्टिस करते नजर आए.

जब लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बेहोश हो गए थे माइकल जैक्सन

माइकल जब  परफॉर्म करते थे तब वो इतने मदहोश हो जाते थे कि उन्हें किसी और बात का ख्याल ही नहीं रहता था. एक बार इसी तरह लाइव परफॉर्मेंस के दौरान माइकल  इतने खो गए कि अचानक उन्हें चक्कर आना शुरू हो गया और वो बेहोश होकर गिर पड़े.

1996 में माइकल ने मुंबई में दिया था लाइव  परफॉर्मेंस

माइकल सन 1996 में मुंबई आए थे जहां उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स से मुलाकात की और साथ ही यहां शिवसेना चीफ बालासाहेब ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की.  इसी के साथ उन्होंने यहां अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लाइव कॉन्सर्ट किया और इससे हुए मुनाफे को गरीब और जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए दान में दे दिया.

हिट म्यूजिक एलबम्स पर लाइव परफॉर्मेंस देकर जीता फैंस का दिल  

माइकल ने अपने हिट सॉन्ग्स 'थ्रिलर','स्मूथ क्रिमिनल', डेंजरस','यू आर नॉट अलोन' समेत कई हिट गानों पर लाइव परफॉर्मेंस दिया है.

मून वॉक करके फैंस को किया हैरान

अंत में उनका लीजेंडरी मून वॉक, जो उनकी पहंचान बन गई और डांस की दुनिया में एक और नया डांसिंग स्टाइल जुड़ गया. माइकल का निधन हुए अब करीब 9 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Share Now

\