#MeToo: सोना मोहपात्रा के बाद इस सिंगर ने कैलाश खेर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, देखें वीडियो
कैलाश खेर (Photo Credits : Facebook)

'मी टू कैंपेन' के तहत फिल्म इंडस्ट्री से अब तक कई सारी महिलाओं ने अपने साथ हुए छेड़छाड़ और सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में खुलकर लोगों को बताया. उनके खुलासे के साथ ही कई नामचीन हस्तियां शक के घेरे में आ गई. हाल ही में सिंगर कैलाश खेर पर सोना मोहपात्रा ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले में कैलाश को लेकर इंटरनेट पर काफी गर्मागर्मी भी हुई. इसी बीच अब एक और सिंगर ने कैलाश को फटकार लगाते हुए उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ भी बदतमीजी की और उन्हें गलत तरह के ऑफर्स दिए थे.

सिंगर वर्षा सिंह धनोआ ने कैलाश खेर को लेकर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह कैलाश उन्हें मिलने के लिए परेशान करते थे और उन्हें अशील मैसेजेस करते थे. इसी के साथ उस वीडियो में वर्षा ने सिंगर तोशी साबरी पर संगीन आरोप लगाया और कहा कि ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर्स के चलते वो कभी भी किसी संगीतकार से मदद मांगने नहीं गईं.

वर्षा का कहना है कि कैलाश खेर, जिन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, उसे वापस ले लेना चाहिए. वो इस सम्मान के लायक नहीं हैं. वर्षा ने कहा कि इंडस्ट्री में कैलाश और तोशी जैसे लोगों के चलते ऐसी कई प्रतिभाशाली लडकियां आगे नहीं आ पाती हैं.

अब इस मुद्दे पर कैलाश और तोशी की तरफ से क्या रिएक्शन आता है, ये तो देखने लायक होगा.