मंदसौर: बच्ची संग रेप के बाद दरिंदों पर भड़के बॉलीवुड के ये स्टार्स, मांगी ये खौफनाक सजा
घटना के एक दिन बाद 20 वर्षीय मजदूर इरफान उर्फ भय्यू को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया. इरफान के बाद इस मामले में एक अन्य मजदूर आसिफ (24) को भी गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में कथित गैंगरेप मामले पर बॉलीवुड की चुप्पी आखिरकार टूट गयी है.बता दें कि अब फरहान अख्तर, अभिनेता रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड सितारों ने मंदसौर दुष्कर्म मामले की आलोचना करते हुए देश में बच्चों की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं. गौरतलब है कि छात्रा मंगलवार को जब स्कूल के बाहर अपने पिता के आने का इंतजार कर रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया था. उसके साथ दुष्कर्म किया गया. अब तक इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आयी और आरोपी को घटना के एक दिन बाद 20 वर्षीय मजदूर इरफान उर्फ भय्यू को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया. इरफान के बाद इस मामले में एक अन्य मजदूर आसिफ (24) को भी गिरफ्तार किया गया है.
अच्छी खबर यह है कि इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन अभी कई दिनों तक उसे उपचार की जरूरत है.
लगातार विरोध का सामना कर रहे बॉलीवुड सितारों ने आखिरकार ट्वीट के जरिए इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
रितेश ने ट्वीट किया, "इससे बड़ी किसी बात पर मुझे अधिक गुस्सा नहीं आ सकता. आठ साल की बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म. बहुत हो गया. अपराधियों को जनता के सामने फांसी दी जानी चाहिए.
फरहान ने कहा, "खतरनाक रोहराव और अपराध की गंभीर विकृति को देखते हुए किसी को यह पूछना चाहिए कि क्या आपका देश बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है?"
'वीर दी वेडिंग' के कारण विवादों से घिरी रही स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "मंदसौर से शर्मनाक और भयानक खबर, जहां निर्दयता से एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. इन राक्षसों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए."
ऋचा चढ्डा ने ट्वीट किया, "कोई कैसे एक दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है, एक बच्ची के साथ? अगले ही दिन इन आरोपियों को पकड़ने वाले मंदसौर पुलिस अधीक्षक को सलाम. सलाम यूनुस शेख को, जिन्होंने आरोपियों को दफन न किए जाने की घोषणा की."
वही दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी रविवार सुबह एमवाय अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य को देखते हुए किसी को भी उससे मिलने की इजाजत नहीं है, इसलिए उन्होंने भी सिर्फ माता-पिता से ही मुलाकात की. उन्होंने आगे कहा कि आरोपित को फास्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा होगी.