Man vs Wild: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) में प्रसारित होने वाले बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) के नए शो 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' (Into the Wild with Bear Grylls) के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा. इस कार्यक्रम के माध्यम से पानी के संरक्षण के बारे में भी जागरूकता बढ़ाई जाएगी.
चैनल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अपने 43 साल लंबे फिल्मी करियर के बाद टेलीविजन में यह रजनीकांत का पहला काम है. रजनीकांत ने अपने इस खूबसूरत अनुभव के लिए बेयर ग्रिल्स का धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट भी किया है.
Thank you very much dear @BearGrylls for an unforgettable experience ... love you. @DiscoveryIN thank you 🙏🏻 #IntoTheWildWithBearGrylls
— Rajinikanth (@rajinikanth) January 29, 2020
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के शो ‘Man vs Wild’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल
'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' की शूटिंग के बारे में रजनीकांत ने अपने एक बयान में कहा, "मैं सिनेमा में चार दशक से अधिक समय के बाद आखिरकार टेलीविजन में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हुआ." मंगलवार को सुपरस्टार ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में कार्यक्रम के लिए शूटिंग की.