Mallika Sherawat Birthday: फिल्मों में किसिंग सीन की भरमार करने वाली ये एक्ट्रेस है विवादों की क्वीन भी, जानिए उनसे जुड़ी कई अहम बातें
मल्लिका शेरावत आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में बोल्ड सीन्स देकर फेमस हुई मल्लिका शेरावत अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं.
बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में बोल्ड सीन्स देकर फेमस हुई मल्लिका शेरावत अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. मल्लिका ने कई मौकों पर अपने बयान से सनसनी मचाई है. वैसे मल्लिका शेरावत की पर्सनल लाइफ (Personal Life) में काफी उतार चढाव से भरी ही है. फिल्मों के लिए घर छोड़ने वाली मल्लिका ने शेरावत के बारे में कई बातें है जो मीडिया में काफी चर्चित हैं. मल्लिका के इस जन्मदिन के मौके पर आइए जानते है उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें
करियर के लिए छोड़ा परिवार:
हरियाणा से आने वाली मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले मल्लिका ही शादी हो चुकी थी उनका एक बेटा भी है. लेकिन करियर के लिए मल्लिका ने इन परिवार को छोड़ दिया. हालांकि मल्लिका ने कभी इस बारे में बात नहीं की.
फिल्म ख्वाहिश में 21 किसिंग सीन्स देकर आई चर्चा में:
मल्लिका शेरावत बतौर लीड फिल्म ख्वाहिश से नजर आई थी. इस फिल्म की सबसे बड़ी USP थी फिल्म में मल्लिका के 21 किसिंग सीन्स. जिसके कारण वो चर्चा में आ गई थी. जिसके बाद आई फिल्म मर्डर ने मल्लिका को बॉलीवुड स्थापित कर दिया. इमरान हाशमी के संग उनके किसिंग सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी. हालांकि इसके बाद मल्लिका ने 'प्यार के साइड इफेक्ट्स, 'आपका सुरूर' और 'डबल धमाल' जैसी बॉलीवुड में कई फिल्में दी है जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
ओम पुरी के साथ बोल्ड सीन देकर विवादों में आई
फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में भवंरी देवी का किरदार निभाने वाली मल्लिका शेरावत ने ओम पुरी के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे. जिसे लेकर काफी विवाद उठा था. इस फिल्म में मल्लिका ने तिरंगा लपेट लिया था. जिसके चलते भी वो लोगों के निशाने पर रही थी.
मल्लिका का आरोप- को एक्टर के साथ इंटिमेट नहीं हुई तो फिल्म से बाहर निकाला गया
मल्लिका ने एक बयान में बताया था कि उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था क्योंकि उन फिल्मों के अभिनेता उनके साथ इंटिमेट होना चाहते थे और उन्होंने ऐसा करने के लिए मना कर दिया था. मल्लिका ने कहा कि, " ये एक्टर्स कहते थे कि जब मैं उनके साथ रील लाइफ में इंटिमेट हो सकती हूं तो रियल लाइफ में ऐसा करने में क्या दिक्कत है?" मल्लिका ने यह भी बताया कि एक ऐसा भी वक्त था जब निर्देशक उन्हें रात के 3 बजे बुलाते थे.