Maharashtra: लाल महल में शूटिंग करने का मामला, मशहूर लावणी डांसर वैष्णवी पाटिल और दूसरे दो अन्य लोगों के खिलाफ पुणे में FIR दर्ज
डांसर वैष्णवी पाटिल (Photo Credits ANI)

मुंबई: पुणे के लाल महल (Lal Mahal) में शूटिंग करने को लेकर मशहूर लावणी डांसर वैष्णवी पाटिल (Famous Lavani Dancer Vaishnavi Patil) दूसरे अन्य दो लोगों के खिलाफ फरसखाना पुलिस (Faraaskhana Police Station) ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह शिकायत संभाजी ब्रिगेड और अन्य प्रगतिशील संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने वैष्णवी पाटिल दूसरे अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दरअसल चार दिन पहले वैष्णवी पाटिल और उसके साथियों ने लाल महल की खुली जगह में डांस करते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वाीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वैष्णवी की आलोचना होने लगी थी.