महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार किस्मत आजमाने जा रही हैं कई फिल्मी हस्तियां

इस बार के विधानसभा चुनाव में कई फिल्मी हस्तियां भी अपनी लोकप्रियता को मैदान में भुनाने के लिए उतर रही हैं. तो आइए जानते है कि कौन हैं वो हस्तियां जो इस बार के विधानसभा में अपनी दावेदारी पेश करने जा रही हैं.

एजाज खान, दीपाली सैय्यद और अभिजित बिचुकले (Image Credit: File Pic)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उम्मीदार अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. 288 सीटों पर होने जा रहे इस चुनाव 3,239 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. हालांकि इस चुनावी दंगल में बीजेपी और शिवसेना की युती का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है जबकि एनसीपी और कांग्रेस मिलकर अपनी साख बचाने की कोशिश करती दिखाई देंगी. बीजेपी के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केन्द्रीय मंत्री अपनी पार्टी के पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में प्रचार सभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, शरद पवार की ओर से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.

इस बार के विधानसभा चुनाव में कई फिल्मी हस्तियां भी अपनी लोकप्रियता को मैदान में भुनाने के लिए उतर रही हैं. तो आइए जानते है कि कौन हैं वो हस्तियां जो इस बार के विधानसभा में अपनी दावेदारी पेश करने जा रही हैं.

एजाज खान

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस में शिरकत कर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता एजाज खान भी इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. एजाज मुंबई के भायखल्ला सीट से बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार खड़े हैं. उनका मुकाबला एमआईएम के वारिस पठान से है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: भविष्य में इन युवा नेताओं का सूबे की सियासत में होगा दबदबा

दीपाली सैय्यद

मराठी फिल्म इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस दीपाली सैय्यद भी इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाने को तैयार हैं. दीपाली सैय्यद अपनी ये पारी शिवसेना के साथ शुरू करने जा रही हैं. दीपाली ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी उन्हें मुंब्रा-कलावा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतार रही है. जबकि उनके सामने शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जितेंद्र अव्हाड होंगे.

अभिजित बिचुकले

मराठी फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले अभिजित बिचुकले भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस के मराठी वर्जन में नजर आ चुके अभिजित बिचुकले शिवसेना युवा नेता आदित्य ठाकरे को चुनौती देने जा रहे हैं. वो मुंबई की वर्ली सीट से बतौर निर्दलीय  उम्मीदवार खड़े हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में इसी महीने की 21 तारीख को चुनाव होने है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. ऐसा अनुमान है कि दीवाली के बाद नई सरकार बन जाएगी. फ़िलहाल राज्य में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन की सरकार है.

Share Now

\