Maha Shivratri Bhojpuri Songs 2021: निरहुआ से लेकर पवन सिंह तक ने भोले के भक्तों के लिए बनाया भोजपुरी भजन, यहां सुनिए
वैसे तो भोजपुरी शिव भजन का चलन काफी पुराना है. लेकिन नए दौर में ये स्टार्स नए गानों और धुनों से भक्तों का दिल जीत लेते हैं. तो ऐसे में आप भी अगर भोजपुरी भजनों की तलाश में हैं.
महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व शिव भक्तों के लिए हमेशा से ही एक शानदार मौका रहता है. जब वो भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था को दिखाते हैं. मंदिरों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ तो रहती ही हैं इसके साथ ही हर तरफ शिव भजन भी जमकर सुनने को मिलते हैं. लेकिन भगवान शिव की आस्था अपनी बोली भोजपुरी में हो तो फिर कहने की क्या. भोजपुरी भजनों के प्रति उत्तरप्रदेश और बिहार के भक्तों का अलग ही हुजूम देखने को मिलता है. यही कारण है कि पवन सिंह से लेकर निरहुआ तक भगवान शिव के भजनों को गाते दिखाई देते हैं.
वैसे तो भोजपुरी शिव भजन का चलन काफी पुराना है. लेकिन नए दौर में ये स्टार्स नए गानों और धुनों से भक्तों का दिल जीत लेते हैं. तो ऐसे में आप भी अगर भोजपुरी भजनों की तलाश में हैं. जिसे बजाकर आप अपने आस-पास के माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते है तो हम आपको बताते हैं उन तमाम गानों के बारे में. जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
पवन सिंह का भजन
निरहुआ ने भी बनाया है शिव भजन
खेसारी लाल यादव के शिव भक्ति के गाने
सो उम्मीद है कि आपको भी ये भोजपुरी भजन बेहद पसंद आए होंगे. सो महाशिवरात्रि के मौके पर उम्मीद है आप भी भगवान शिव की आराधना डूबे रहेंगे.