Luka Chuppi Movie Quick Review:लिव-इन-रिलेशनशिप की रोमांटिक कहानी को दर्शाती है कार्तिक आर्यन-कृति सनॉन की ये फिल्म
फिल्म लुका छुपी (Photo Credit : फाइल फोटो)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर एक रोमांटिक  कॉमेडी फिल्म लेकर दर्शकों के सामने पेश हैं. इस बार वो कृति सनॉन (Kriti Sanon) के साथ फिल्म 'लुका छुपी' में नजर आएंगे. बीते काफी समय से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस अब कल यानी की 1 मार्च को इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकेंगे. इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana),  पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अतुल श्रीवास्तव (Atul Shrivastav) और विनय पाठक (Vinay Pathak) भी नजर आएंगे. अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले हमारा ये क्विक्क रिव्यू (quick review) जरूर पढ़ें.

आज इस फिल्म के प्रेस शो पर हम मौजूद हैं और हमने इसके फर्स्ट हाफ को देखा. बताना चाहेंगे कि इस फिल्म की कहानी मथुरा में सेट की गई है. ये कहानी है कार्तिक आर्यन और कृति सनॉन के लिव-इन रिलेशनशिप की. जहां उन्हें अपने इस प्यार को बचाने के लिए समाज का सामना भी करना पड़ता है. फिल्म में कार्तिक और कृति पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं और इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से कामकाज के दौरान ये एक- दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. इसके बाद कृति के जिद्द करने पर कार्तिक उनके साथ लिव-इन-रेलशनशिप में रहने में फैसला करते हैं जिसका समाज में पुरजोर विरोध किया जा रहा है. ऐसे में इन्हें कई झूठ बोलने पड़ते हैं, कई बार हिम्मत से भी काम लेना पड़ता है, लेकिन अब तक ये अपने प्यार को बचाते आए हैं. यह भी पढ़ें: Sonchiriya Movie Review: चंबल के डाकुओं की दिलचस्प कहानी, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शौरी का शानदार अभिनय

इस फिल्म की कहानी बेहद प्रेडिक्टिव है और इसमें कोई नयापन देखने को नहीं मिलता. मेकर्स ने इन फिल्म में लिव-इन-रिलेशनशिप पर प्रकाश डाला है बाकी ये किसी भी आम लव स्टोरी जैसी ही लगती है. फिल्म के फर्स्ट हाफ के अंत मे दिखाया गया है कि कार्तिक के परिवार को उनके इस रिश्ते के बारे में पता चल जाता है. अब इस बात लेकर उनका परिवार क्या रिएक्शन देता है? क्या ये प्रेम कहानी सफल हो पाती है? ऐसे ही सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस फिल्म के कम्पलीट रिव्यू का इंतजार करें, जो हम जल्द लेकर आपके सामने पेश होंगे. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है.