सनी देओल या रवि किशन नहीं बल्कि मनोरंजन जगत के इस सितारे को मिली सबसे बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे सामने आ चुके हैं और केंद्र में एक बार फिर एनडीए (NDA) की सरकार बनने जा रही है. इस बार कई पार्टियों ने फिल्मी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा था.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे सामने आ चुके हैं और केंद्र में एक बार फिर एनडीए (NDA) की सरकार बनने जा रही है. इस बार कई पार्टियों ने फिल्मी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सूची में सनी देओल (Sunny Deol), हेमा मालिनी (Hema Malini), जया प्रदा (Jaya Prada) और रवि किशन (Ravi Kishan) जैसे सितारों का नाम शुमार है. जया प्रदा के अलावा तीनों ने अपनी-अपनी सीटों पर जीत हासिल की है. एक सितारा ऐसा भी है जिनको बाकी सभी मशहूर स्टार्स से बड़ी जीत मिली है. यहां पर हम सूफी सिंगर हंसराज हंस (Hans Raj Hans) की बात कर रहे हैं.
बीजेपी ने हंसराज हंस को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से टिकट दिया था. उनका मुकाबला आप की गुगन सिंह से था. हंसराज हंस ने गुगन सिंह को 5 लाख 53 हजार 897 मतों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. किसी भी और मशहूर सितारे के मुकाबले ये सबसे बड़ी जीत है.
हंसराज हंस की बात करें तो उनका जन्म 2 अप्रैल, 1962 को पंजाब में जालंधर के शफीपुर गांव में हुआ था. कम उम्र में ही उन्होंने संगीत सीखना शुरू कर दिया था. वह उस्ताद पूरण शाहकोटि साहिब और जिक डायरेक्टर चरणजीत आहूजा से संगीत सीख चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी गाना गाया. बीजेपी से पहले वह अकाली दल का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2009 में उन्होंने जालंधर से चुनाव भी लड़ा था.