Koffee With Karan Season 7 Trailer: Karan Johar के इस शो में Akshay Kumar से लेकर Ranveer Singh और Sara Ali Khan जैसे तमाम सितारे करेंगे जमकर मस्ती
कॉफी विद करण 7 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सारा अली खान, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसे तमाम सितारे करण के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए हैं.
Koffee With Karan Season 7 Trailer: करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण के साथ तड़कते भड़कते ब्रैंड न्यू सीजन के साथ लौट आए हैं. जी हां कॉफी विद करण 7 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सारा अली खान, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसे तमाम सितारे करण के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए हैं.
यह टॉक शो पिछले 18 सालों से सफलता पूर्वक चलता आ रहा है. इस शो ने अपने सुपरस्टार गेस्ट्स से मजेदार बातचीत और कॉन्ट्रोवर्शियल सवालों की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब इस शो का नया सीजन 7 आ रहा है और जिसका नया एपिसोड हर गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा, जो कि 7 जुलाई, 2022 से शुरू हो रहा है.
नए सीजन में देखने के लिए और भी बहुत कुछ हो सकता है, क्योंकि करण जौहर हर एपिसोड को करेंट इवेंट्स और ट्रेंडिंग कन्वर्सेशन पर एक मोनोलॉग के साथ ओपन करते हैं और शो में अपने गेस्ट को नॉटी और नाइस तरीके से इंट्रोड्यूस करेंगे. इसके सिग्नेचर रैपिड-फायर सेगमेंट के साथ शो में कुछ न्यू एडिशन्स किए गए है, जिसमें कॉफी बिंगो, मैश्ड अप जैसा और भी बहुत कुछ शामिल है जो दर्शकों को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाने का काम करेगा.