Anuradh Paudwal Controversy: मशहूर भजन गायक अनुराधा पौडवाल को लेकर एक ऐसा विवाद सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं. केरल (Kerala) किए क 45 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि अनुराधा उनकी बायोलॉजिकल मदर (Biological Mother) हैं और जब वो 4 दिन की थी तब अनुराधा उन्हें किसी और को सौंप कर चली गई है. इस बात को लेकर उस महिला ने अनुराधा के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रूपए की मांग भी की है.
केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में रहनेवाली करमाला मोडेक्स (Karmala Modex) नाम की महिला ने जिला परिवार न्यायालय (District Family Court) में अनुराधा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 50 करोड़ रूपए के का हर्जाने की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि भजन गायक अनुराधा पौडवाल ही उनकी असली मां हैं और वो उनकी बेटी हैं. जब वो 4 दिन की थी तब अनुराधा ने उन्हें किसी और को सौंप दिया था.
ये भी पढ़ें: भजन गायक अनुराधा पौडवाल को बिल्डरों ने ठगा, लगाया करोड़ों का चुना
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा करते हुए महिला ने कहा, "तकरीबन 5 साल पहले मेरे पिता पोन्नाचन (Ponnachan) ने अपने अंतिम समय में मुझे बताया कि अनुराधा पौडवाल मेरी असली मां हैं. मुझे बताया गया कि मैं जब 4 साल की थी तब मुझे किसी और पालक के हाथ में सौंप दिया गया था. पोन्नाचन उस समय महाराष्ट्र में सेना में कार्यरत थे और वो अनुराधा के दोस्त थे. उसके बाद उनका केरल में ट्रांसफर हो गया था."
करमाला ने बताया कि इस बात का पता चलने के बाद उन्होंने अनुराधा से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी. इसके बाद उन्होंने इसका कानूनी रूप से सामना करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वो मेरी मां हैं और मुझे वो वापस चाहिए.
करमाला के एडवोकेट अनिल प्रसाद (Anil Prasad) ने कहा कि थिरुवानंथापुरम के जिला परिवार न्यायालय ने पौडवाल और उनके दोनों बच्चों को 27 जनवरी को केस की सुनवाई के लिए स्वयं हाजिर होने को कहा है. ये भी कहा गया कि अगर अनुराधा और उनके पति अरुण पौडवाल ने करमाला की बात को गलत बताया तो वो डीएनए टेस्ट (DNA Test) की मांग जरूर करेंगे.