अभिषेक कपूर की मच-अवैटेड फिल्म 'केदारनाथ' का टीजर आज इस फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं. इस फिल्म के साथ सारा बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं और ऐसे में ये फिल्म उनके लिए बेहद खास है. आज इस फिल्म के टीजर रिलीज के बाद अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म के इस टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से कुदरत के कहर के चलते 'केदारंथ' में तबाही का मंजर है. इस टीजर में ड्रामा है, रोमांस है और साथ ही ढेर सारा थ्रिल है.
बीती रात को अभिषेक कपूर ने इस फिल्म से सुशांत और सारा का एक लुक पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में सुशांत, सारा को अपनी पीठ पर उठाए हुए पहाड़ की चढ़ाई करते हुए नजर आए. इसके बाद अब इस फिल्म का टीजर फैंस के बीच शेयर किया गया.
आपको बता दें कि इस फिल्म के बीता कई महीनों से शूटिंग की जा रही है. ये अभिषेक कपूर की मेगा प्रोजेक्ट में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म की लागत भी काफी जादा की अनुमानित की जा रही है और ऐसे में अभिषेक कपूर इस फिल्म को सफल बनाने में हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.