बॉलीवुड सेलेब्स ने 21 मार्च, गुरुवार को मुंबई में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. इस बार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी बॉलीवुड सेलेब्स संग मुंबई में होली पार्टी में जमकर रंग जमाया. एक एंटरटेनमेंट चैनल द्वारा आयोजित की गई होली पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज एन्जॉय करने पहुंचे. ऐसे में कैटरीना कैफ भी इस इवेंट पर अपना स्पेशल परफॉर्मेंस देने पहुंची थी.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा गया कि चमचमाती ड्रेस में कैटरीना अपने बेहद हॉट अंदाज में स्टेज पर ठुमकेल लगाकर अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. उनके कुछ फोटोज और वीडियोज अब इंटरनेट पर वायरल (viral) भी हो रहे हैं.
View this post on Instagram
@badboyshah @sid_kannan and #katrinakaif set the mood at #zoomholifest @viralbhayani
आपको बता दें कि इस पार्टी में फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' (Mard Ko Dard Nahi Hota) स्टार अभिमन्यु दसानी और राधिका मदन. इसी के साथ पार्टी में एक्टर विद्युत् जामवाल,अमायरा दस्तूर समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज पहुंचे.
आपको बता दें कि कई सारे सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस त्योहार की शुभकामनाएं भी दी.