आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनपर फिल्म 'बाला' (Bala) की कहानी चुराने का आरोप है जिसको लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में मामला लंबित है. इसी बीच शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मामले कोर्ट में होने के बावजूद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है. इसको लेकर शिकायतकर्ता ने मीरा रोड (ठाणे) के काशिमिरा पुलिस स्टेशन (Kashimira Police Station, Mira Road) में आयुष्मान खुराना, फिल्म निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) और निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को समन (summon) भेजकर पेश होने को कहा है.
आयुष्मान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट
पुलिस ने साफतौर पर बताया कि कई बार कॉल और मैसेज करने पर भी आयुष्मान ने कोई जवाब नहीं दिया है. अब उनके खिलाफ समन जारी किया जा रहा है. अगर फिर भी आयुष्मान समय से पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें आरोपी मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और इसलिए आयुष्मान को पेश होने को कहा गया है. उनका कहना है कि इस केस में वो दोनों ही पक्षों की बात सुनना चाहती है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है फिल्म 'बाला' की स्क्रिप्ट चोरी का मामला?
आयुष्मान खुराना, फिल्म निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन के खिलाफ 39 वर्षीय मीरा रोड रहिवासी कमलकांत नानक चंद्रा (Kamalkant Nanak Chandra) ने आरोप लगाया है कि वो एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे जिसका निर्देशन वो खुद करने वाले थे. इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने आयुष्मान को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर भेजी थी. लेकिन आयुष्मान ने फिल्म की स्क्रिप्ट अमर और दिनेश को भेज दी और ये तीनों बिना उनकी इजाजत के इसपर फिल्म बनाने लगे. कमलकांत का कहना है कि इसके चलते उन्हें आर्थिक नुक्सान सहना पड़ा है और उनके साथ धोखा हुआ है.
बॉम्बे हाई कोर्ट में लंबित है ये मामला
आपको बता दें कि ये केस बॉम्बे हाई कोर्ट में लंबित है. कमलकांत ने मार्च, 2019 में हाई कोर्ट में याचिका दायर करके आयुष्मान, अमर और दिनेश के खिलाफ धोखाधड़ी (cheating) का आरोप लगाया. इस केस की सुनवाई अभी जारी है.
आयुष्मान की लीगल टीम ने आरोपों को झुठलाया
इस केस में आयुष्मान की लीगल टीम का कहना है कि उनके क्लाइंट पर लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट उनकी अपनी है और ओरिजिनल है. वो कोर्ट में साबित कर देंगे कि उनपर गलत आरोप लगाए गए हैं.
बात करें फिल्म 'बाला' तो ये कहानी है एक ऐसे शख्स की जो समय से पहले गंजा हो जाता है. फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जिसके बाल झड़ रहे हैं.