फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपनी आगामी प्रोजेक्ट ‘तख्त’ की घोषणा की. इस फिल्म में उन्होंने जाह्नवी कपूर, करीना कपूर,रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर को कास्ट किया है. अब इस फिल्म की घोषणा के कुछ ही समय बाद एक बार फिर उन्हें लेकर नेपोटिज्म का विवाद गरमा गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ये कहकर करण को ट्रोल कर रहे हैं कि वो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं.
ऐसे में करण भी खुदको रोक नहीं पाए और ट्रोलर्स को करारा जवाब देने मैदान में उतर पड़े. एक यूजर ने लिखा कि अब बॉलीवुड फिल्में उन्होंने देखना बंद कर दी है क्योंकि ये इंडस्ट्री अब एक डायनेस्टी की तरह चल रही है जहां दोस्त, दोस्त के बच्चे, परिवार और रिश्तेदारों को महत्त्व दिया जा रहा है. इसपर जवाब देते हुए करण ने कहा, “तुम्हें अब यही रुक जाना चाहिए वरना दुनिया एक बुरे अंत तक पहुंच जाएगी.”
You must stop immediately or the world will come to a drastic end! https://t.co/wn62oCcrhA
— Karan Johar (@karanjohar) August 12, 2018
वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा, “तो अब करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में नहीं बल्कि ‘नेपोटिज्म इज माय नेम’ के बैनर तले बनाया जा रहा है.” इसपर करण ने जवाब दिया, “आपकी चतुराई वाकई ओरिजिनल है और उसमें मजाक की झलक भी है लेकिन कोई भी चीज आपकी खूबसूरत डीपी को मैच नहीं कर सकती. ठोड़ी पर हाथ और एक अनजान जगह की तरफ आप देख रही हैं.”
Ma’m...your clever coinage is original and has a dash of humour but nothing can match your beautiful DP image! Hand on chin and looking at an undisclosed location.... https://t.co/I5rd66894A
— Karan Johar (@karanjohar) August 12, 2018
आपको बता दें कि नेपोटिज्म विवाद तब शुरू हुआ जब चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना रनौत ने करण को नेपोटिज्म का ध्वज वाहक बताते हुए उनकी क्लास की. इसके बाद से अब तक किसी न किसी बहाने ये मुद्दा उठता आया है.