कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीपा की न्यायिक हिरासत को 18 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. दर्शन इस मामले में मुख्य आरोपी हैं. 22 जून को, दर्शन और अन्य आरोपियों को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दर्शन और उनके नज़दीकी दोस्त पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं. 33 वर्षीय रेणुका स्वामी की हत्या उनके सोशल मीडिया पर गौड़ा के बारे में अश्लील संदेश शेयर करने के कारण की गई है. माना जा रहा है कि पवित्रा ने दर्शन को रेणुका स्वामी को सज़ा देने के लिए उकसाया था.
कर्नाटक पुलिस की जांच के अनुसार, स्वामी को बेंगलुरु में एक शेड में बंदी बनाकर बिजली के झटके दिए गए और उनकी पिटाई की गई. उनका शव 9 जून को एक तूफ़ानी नाले के पास पाया गया. एक फूड डिलीवरी बॉय ने कुत्तों को मानव शव खाते देखकर पुलिस को सूचना दी थी.
स्वामी को 8 जून को अपने घर चित्रदुर्ग से दर्शन के सहायकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. माना जा रहा है कि शेड में पीड़ित पर अत्याचार होने के समय पवित्रा गौड़ा भी मौजूद थी. स्वामी की मौत "बहुत सारे ब्लंट इंजरी के कारण शॉक हेमोरेज" से हुई, यह बात ऑटोप्सी रिपोर्ट से सामने आई है.
टाइम्स नाउ को मिले एक रिमैंड कापी के अनुसार, स्वामी के शव को नष्ट करने की साजिश एक फाइव स्टार होटल में दर्शन के कमरे में रची गई थी.
पुलिस ने अभिनेता के घर से एक बैग में ₹37.4 लाख बरामद किए. रिमैंड कापी के अनुसार, पुलिस ने दर्शन के फैन एसोसिएशन के मुख्य व्यक्ति के घर से ₹4.5 लाख भी बरामद किए. चित्रदुर्ग में अभिनेता के फैन क्लब का हिस्सा रघुवेंद्र ने पीड़ित को आरआर नगर में शेड में यह कहकर लाया था कि दर्शन उनसे मिलना चाहते हैं. यह वही शेड है जहां उनपर अत्याचार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई.