सोशल मीडिया पर सेलेब्स को निशाना बनाने वाले कमाल आर खान का एल्बम हुआ रिलीज तो लोग ऐसे उड़ा रहे हैं मजाक
इस गाने को महानायक अमिताभ बच्चन ने अपन ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. लेकिन रिलीज के साथ ही उनका ये गाना लोगों के निशाने पर है. इस गाने को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहे हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर बॉलीवुड (Bollywood) सितारों और उनकी फिल्मों को निशाना बनाने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) का गाना ‘टीम मेरी हो’ (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ है. इस गाने को महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. लेकिन रिलीज के साथ ही उनका ये गाना लोगों के निशाने पर है. इस गाने को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहे हैं. 1 लाख के करीब में मिले व्यूज में से ज्यादातर लोगों ने कमाल आर खान के इस गाने को नापसंद ही किया है.
अमिताभ बच्चन ने गाने को शेयर करते हुए लिखा "पेश है तुम मेरी हो गाना जिसमें कमाल राशिद खान और आर्या लीड रोल में हैं. संगीत दिया है डीजे शेजवुड ने और बोल लिखे हैं कमाल राशिद खान ने."
लेकिन इस गाने को यूजर्स अधिकतर नापसंद कर रहे हैं. कोई कमाल आर खान का वीडियो देखने के बाद उन्हें ढिनचैक पूजा से खराब बता रहा है. तो कोई इसका वीडियो ना देखने की सलाह दे रहा है. तो कोई केआरके से खुद ही उनके गाने को रिव्यू करने को कह रहा है.
आपको बता दे कि कमाल आर खान सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे जब उनपर पैसे लेकर अजय देवगन की फिल्म शिवाय को बदनाम करने का इल्जाम लगा था. केआरके ने उस दौरान कहा था कि शिवाय की बुराई करने के लिए करण जौहर ने उन्हें पैसे दिए हैं.