Kalank Movie Quick Review: आलिया भट्ट और वरुण धवन की दमदार अदाकारी, पहला हाफ है थोड़ा धीमा
धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) की फिल्म 'कलंक' (Kalank) आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है.
धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) की फिल्म 'कलंक' (Kalank) आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. 'कलंक' एक मल्टी स्टारर फिल्म है.वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं.फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. वह इससे पहले फिल्म ' 2 स्टेट्स' को डायरेक्ट कर चुके हैं. 2 स्टेट्स में उनका काम सराहनीय था. अब देखना होगा कि फिल्म 'कलंक' में उनका निर्देशन कितना प्रभावित करता है. इस वक्त हम इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रहे हैं और आपके लिए इस फिल्म के पहले हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.
यह फिल्म आजादी से पहले की एक कहानी पर आधरित है. रूप (आलिया भट्ट) देव चौधरी (आदित्य रॉय कपूर) से शादी कर उनके घर की बहू बनकर आती हैं. देव की पहली पत्नी (सोनाक्षी सिन्हा) ही रूप को अपने पति से शादी करने के लिए कहती है क्योंकि उसे कोई जानलेवा बीमारी है. रूप और देव इस रिश्ते से खुश नही होते. इसके बाद रूप की मुलाकात जफ़र (वरुण धवन) से होती है. वह जफ़र की ओर आकर्षित होने लगती हैं. फिल्म का पहला हाफ थोड़ा धीमा है मगर तब भी आप बोर नही होंगे.अभिषेक वर्मन ने खूबसूरती से इस कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया है. उनका निर्देशन काबिले तारीफ है. फिल्म के सभी सितारों की अदाकारी में कोई कमी नजर नहीं आती है. खासतौर पर आलिया भट्ट और वरुण धवन का अभिनय दमदार है. फिल्म का म्यूजिक और बैक ग्राउंड स्कोर भी काफी बढ़िया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि सेकंड हाफ प्रभावित करता है कि नहीं.
हमें आशा है कि करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म का क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. फिल्म के पूरे रिव्यू के लिए लेटेस्टली के साथ बने रहे.