करण जौहर की फिल्म 'कलंक' (Kalank) इस महीने रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स बैनर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इसकी कहानी और कलाकारों से ज्यादा फिल्म के सेट को लेकर चर्चा की जाने लगी. फिल्म के ट्रेलर में हमने रामायण काल जैसे शानदार महल देखे. इसे देखने के बाद लोग इस फिल्म की तुलना संजय लीला भंसाली की फिल्मों से करने लगे क्योंकि इसी तरह के ग्रैंड और लैविश फिल्म सेट्स (film set) उनकी फिल्मों में देखने को मिलते हैं.
फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के सेट्स से बिहाइंड द सीन्स वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इसके सेट पर कितनी ज्यादा मेहनत की गई है. बता दें कि इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dikshit), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) नजर आएंगे.
फिल्म के मेकिंग वीडियो में वरुण ने बताया कि सॉन्ग्स के लिए 500 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद ली जाती थी. इसी के साथ सेट पर अलग-अलग डिपार्टमेंट में कई सारे लोग काम कर रहे थे. कुलमिलाकर इस फिल्म के सेट पर अक्सर 1000 लोग मौजूद होते थे. फिल्म के लिए महलों के साथ ही हिरा मंडी के लोकेशन को भी बड़े शानदार तरीके से तैयार किया गया है.
प्रतिष्ठित सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान (Binod Pradhan) ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्म 'देवदास' से भी बड़ा सेट तैयार करवाया है.
फिल्म के ग्रैंड सेट्स के निर्माण में इसके मेकर्स को विज्ञान और कला, दोनों का की भरपूर मदद लेनी पड़ी. आदित्य रॉय कपूर न बताया कि मेकर्स ने यहां अपनी ही एक दुनिया बसा दी थी और शूट से घर जाने के बाद वो अचंभित रह जाते थे.
सोचने वाली बात ये है कि अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करोड़ों खर्च किए गए हैं. फिल्म में दर्शकों को विज्युअल ट्रीट तो जरूर मिलेगी लेकिन क्या ये फिल्म एक्टिंग और कहानी के मामले में दर्शकों को लुभा पाएगी? इसका पता तो 17 अप्रैल को चलेगा जब ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.