Kabir Singh Trailer: प्यार में आशिक बने शाहिद कपूर हैं नशे में चूर, क्या लौटेगा उनका खोया हुआ प्यार?
शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर जारी कर दिया गया है
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है. फिल्म के इस ट्रेलर में शाहिद एक आशिक के रूप में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में देखा गया कि पेशे से एक टीचर, शाहिद कपूर को अपनी स्टूडेंट कियारा अडवाणी से बेइंतेहा प्यार करते हैं और उनके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
देखा गया कि किसी कारण शाहिद और कियारा एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं. कियारा से बिछड़ने का सदमा शाहिद को इस कदर लगता है कि वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय शराब के नशे में चूर रहकर बिताते हैं. उनका किरदार एक तरफ जहां नशे में हैं वहीं उसके अंदर एक गुस्सा पनप रहा है.
शाहिद का किरदार यहां काफी दमदार है वहीं किया अपने इनोसेंट और खूबसूरत स्टाइल में नजर आ रही है. फिल्म के ट्रेलर को फेसबुक पर शेयर करके लिखा, "उसके प्यार की कोई सीमा नहीं थी और एक जज्बा जिसके कारण उन्हें रोकना मुश्किल है. मिलीऐ डॉक्टर. कबीर राजवीर सिंह से!"
फिल्म 'कबीर सिंह' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने किया है. ये फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज हो रही है.