Judgmentall Hai Kya Quick Movie Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' कल यानी 26 जुलाई को सभी सिमेघरों में रिलीज होने जा रही है. एक तरफ जहां राजकुमार की तगड़ी फैन फॉलोविंग है वहीं 'क्वीन' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी फिल्में देकर कंगना बॉलीवुड की क्वीन बन गई हैं. फैंस को बेसब्री से उनके इस फिल्म का इंतजार है और दर्हशकों को इन दिनों ही कलाकारों से बड़ी उम्मीदें हैं. हम आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
कंगना रनौत का किरदार इस फिल्म में बेहद हटके है. वो एक ऐसी लड़की की भूमिका में हैं जो अपने बुरे अतीत को भुला नहीं पाई है और इसके चलते अपनी वर्तमान जिंदगी में मानसिक रोग से पीड़ित है. फिल्म में राजकुमार के साथ अमायरा दस्तूर ने भी काम किया है. ये दोनों यहां पति-पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी के अनुसार, कंगना के ये पागलपन वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है और यही इस फिल्म की कहानी को थ्रीलिंग बनाती है.
फिल्म के फर्स्ट हाफ में कंगना छाई हुईं हैं. उनका किरदार आपको रोमांचित कर देगा. फिल्म की कहानी भी दिलचस्प है और यहां कंगना को देखने के बाद आपके भीतर भी यही सवाल आएगा कि ये 'जजमेंटल है क्या?' राजकुमार भी यहां अपने किरदार में ढले हुए नजर आए. फिल्म के डायलॉग्स भी मजेदार हैं.
हम जल्द ही आपके लिए इस फिल्म का फुल रिव्यू लेकर आएंगे. बने रहें लटेस्टली हिंदी के साथ.













QuickLY