Javed Akhtar Birthday Special: इश्क और जुदाई का एहसास कराती है जावेद अख्तर की ये दिल छू लेने वाली शायरी
जावेद अख्तर (Photo Credits: File Photo)

Javed Akhtar 75th Birthday: देश के जाने माने कवि, पटकथा लेखक और सोशल एक्टिविस्ट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) आज 75 वर्ष के हो चले हैं. जिंदगी के इस उम्र में भी वो उतने ही गर्मजोशी के साथ हर काम को करते हुए नजर आते हैं. फिर चाहे वो किसी कार्यक्रम में कविताएं पढ़ना हो या फिर किसी मुद्दे पर अपनी बात रखना, वो ये सभी काम बेहद जज्बे के साथ करते नजर आते हैं. अपने शब्दों से जादू पिरोने वाले जावेद अख्तर ने अब तक न जाने कितने ही ग़जल, कविताएं और शायरी लिखी हैं.

बॉलीवुड में भी कई सारी हिट गानों के बोल उन्होंने दिए हैं. उनकी कलम ने न जाने कितनों के दिलों को छुआ. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनके गजलों से चुनिंदा ऐसी शायरी लेकर आए हैं जो प्रेम, रिश्ते और इन्हें लेकर दिलों में उठते जज्बातों को बयां करते हैं.

ज़रा सी बात जो  फैली

(Photo Credits: File Photo)

छोड़ कर जिस को गए थे आप कोई और था

(Photo Credits: File Photo)

तू तो मत कह हमें बुरा दुनिया

(Photo Credits: File Photo)

तुम फ़ुज़ूल बातों का दिल पे बोझ मत लेना

(Photo Credits: File Photo)

दर्द के फूल भी खिलते हैं बिखर जाते हैं

(Photo Credits: File Photo)

हमारे दिल में अब तल्ख़ी नहीं है

(Photo Credits: File Photo)

साहित्य और मनोरंजन जगत में अपने योगदान के चलते जावेद अख्तर को देश में सम्मानीय स्थान प्राप्त है. भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री (1997) और पद्म भूषण (2007) पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. इसके अलावा उनके नाम 5 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें देश और दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं.