'झल्ला वल्ला' पर जाह्नवी कपूर ने लगाए ठुमके, VIDEO हुआ वायरल
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके डांस का जलवा देखने को मिल रहा है.
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया गया था और दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद भी आ रहा है. फिल्म में जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है. एक्टिंग के साथ जाह्नवी को ट्रेलर में अपने डांस मूव्ज दिखाते हुए भी देखा जा सकता है. ट्रेलर में वह 'झिंगाट' नामक गीत पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने के अलावा जाह्नवी कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके डांस का जलवा देखने को मिल रहा है.
इस वीडियो को जाह्नवी और खुशी कपूर के फैन क्लब ने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो किसी शादी की संगीत सेरेमनी का लग रहा है. जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर की फिल्म 'इशकजादे' के गाने 'झल्ला-वल्ला' पर ठुमके लगा रही हैं. इस वीडियो में जाह्नवी के साथ उनकी बहन खुशी कपूर को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और यह फिल्म 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है. इस फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. करण जौहर 'धड़क' के निर्माता है और यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.