जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर किया योगा करते हुए वीडियो, फैन बोले- 'क्या फिगर है'
जैकलीन फर्नांडिस (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं. जिम के अलावा वो योगा कर के भी खुद को फिट रखते हैं. कटरीना कैफ (Katrina Kaif), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के रूटीन में योगा शामिल हैं. इनके फिटनेस वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. ये एक्ट्रेसेज खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट वीडियो जैकलीन फर्नांडिस का है, जिसमें वह योगा करती नजर आ रही हैं. वीडियो में जैकलीन शॉर्ट पिंक फ्रॉक में दिख रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में रिलैक्सिंग म्यूजिक भी बज रहा है.

जैकलीन ने अपने एक पोस्ट का कैप्शन दिया- '' स्ट्रैच. स्वस्थ और खुश रहिए. कहीं भी, कभी भी योगा पोज़ मेरा फेवरेट है. '' दूसरे वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- '' अच्छा म्यूजिक जरूर बजाए और सांस लेते रहें. ''

फैंस को जैकलीन के फिटनेस वीडियो बहुत पसंद आते हैं और इस वीडियो को भी ढेरों लाइक भी मिले हैं. साथ ही उनके कमेंट बॉक्स में भी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों को उनका 'सेक्सी' फिगर भी काफी पसंद आ रहा है.

योगा करती हुईं जैकलीन फर्नांडिस...

 

View this post on Instagram

 

💖 make sure you put on some good relaxing music 💖💖💖 and breathe!!!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन का योगा वीडियो...

 

View this post on Instagram

 

Stretch 💖 keep that spine healthy and happy! Yoga poses are my fav, anytime, anywhere!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी लेटेस्ट रिलीज टी-सीरीज का सिंगल 'मेरे अंगने में' है, जिसमें उनके साथ 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज़ हैं.