मी टू अभियान पर जैकी श्रॉफ का बयान, कहा- दुख की बात है कि मेरे दोस्त लड़ रहे हैं और पब्लिक मजा ले रही है
जैकी श्रॉफ (Photo Credits: Facebook)

मी टू अभियान के चलते कई सितारों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. इस सूची में सुभाष घई, नाना पाटेकर, विकास बहल, मुकेश छाबड़ा, आलोक नाथ, अभिजीत भट्टाचार्य और साजिद खान जैसे सितारों का नाम शुमार है. कई लोगों ने इस अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब जैकी श्रॉफ का भी बयान सामने आया है. इस बारे में बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा कि, " यह काफी दुख की बात है कि जो भी लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, वे सब मेरे सहयोगी हैं. वे उन पर लगें आरोपों को लेकर सफाई पेश कर रहे हैं और पब्लिक यह सब देखकर मजा ले रही हैं." जैकी श्रॉफ मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे थे और उन्होंने यह बयान वही दिया.

जैकी श्रॉफ ने आगे कहा कि, "अगर वर्क प्लेस पर ऐसी कोई भी घटना होती है, तो इसकी तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए. यौन शोषण को सहना गलत है. वर्क प्लेस पर ऐसा माहोल होना चाहिए जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें. मुझे ये बातें ठीक से समझ में आती हैं क्योंकि मेरी भी पत्नी और एक बेटी है. अभी भी ऐसी कई महिलाएं होगी जो उनके साथ हुई ऐसी घटना के बारे में बताने में असहज महसूस कर रही होगी."

यह भी पढ़ें:-  #MeToo: चेतन भगत को इरा त्रिवेदी ने भेजा लीगल नोटिस, ईमेल के स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया 'Miss You,Kiss You' का पूरा सच

उन्होंने यह भी कहा कि, "इसका ध्यान रखना होगा कि ऐसे किसी भी मामले का मजाक न बनें और यह अभियान हल्का न पड़ें."