Ishwari Deshpande Passes Away: कार एक्सीडेंट में अभिनेत्री की गई जान, Goa में हुआ हादसा
ईश्वरी देशपांडे (Photo Credits: Instagram)

Ishwari Deshpande Passes Away: मराठी की जानी मानी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे (Ishwari Deshpande) और उनके दोस्त शुभम देगडे (Shubham Degde) का कार हादसे (Car Accident) में निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा (Goa) के बागा-कलंगुट में दोनों कार हादसे के शिकार हो गए. 20 सितंबर को हुए कार हादसे में उनकी गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे ईश्वरी और उनके दोस्त का निधन हो गया. उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह ईश्वरी और उनके दोस्त शुभम गोवा के बागा-कलंगुट पुल (Baga-Calangute Bridge) से जा रहे थे, तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी.

हादसे के दौरान कार का सेंट्रल लॉक बंद था, जिसके कारण दोनों गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके और दोनों के नाक और मुंह में पानी भर जाने के कारण उनकी मौत हो गई. ईश्वरी देशपांडे मराठी की जानी मानी एक्ट्रेस थीं और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. मराठी के साथ-साथ उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. यह भी पढ़ें: Rajat Bedi ने अपनी कार एक्सीडेंट में मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए बढ़ाया आर्थिक मदद का हाथ

रिपोर्ट के अनुसार, ईश्वरी देशपांडे और शुभम देगडे पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बताया जा रहा है कि अगले महीने दोनों सगाई करने वाले थे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.