![शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने बयां किया अपना दर्द, 16 साल की उम्र में बदलने पड़े थे 17 घर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने बयां किया अपना दर्द, 16 साल की उम्र में बदलने पड़े थे 17 घर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/ishaan-khatter-380x214.jpg)
बॉलीवुड की ये चमकती दमकती दुनिया दूर से जितनी खूबसूरत लगती है. उसमें नाम बनाए रखने के लिए उतनी ही कमर तोड़ मेहनत भी करनी पड़ती हैं. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की तरह उनके छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khttar) भी आज इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. बियॉन्ड द क्लाउड (Beyond The Clouds) और धड़क (Dhadak) जैसी सिर्फ 2 फिल्मों से ही ईशान ने दिखा दिया है कि उनमें स्टार बनने के सारे गुण मौजूद हैं. लेकिन अब अपने एक इंटरव्यू में ईशान ने कुछ ऐसी बातें बताई है जिससे जानने के बाद आप समझ जाएंगे कि ईशान में अभिनय की यह गहराई उनके अनुभव से आई है.
ईशान खट्टर की गिनती भले ही इंडस्ट्री में एक स्टारकिड (Star kid) की तरह होती हो. लेकिन उन्होंने भी कम स्ट्रगल (Struggle) नहीं किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक महज 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने 17 घर बदलते हुए देखे हैं.
View this post on Instagram
ईशान ने बताया कि उनकी मां नीलिमा आजमी ने सिंगल मां के तौर पर देखभाल की है. वो अकेली ही घर खर्च संभालती रही हैं. टेलीविजन पर कई काम करने के कारण उन्हें रेंट के घर बार-बार बदलने पड़ते रहे हैं. यही वजह है कि ईशान ने 16 साल की उम्र में ही 17 घर बदलते हुए देखें हैं.
View this post on Instagram
इसके साथ ही ईशान खट्टर ने बताया कि वो बचपन से एक्टिंग का सपना देखते थे और बहुत पहले ही एक्टर बनने का फैसला कर चुके थे. यही वजह है कि उन्हें अपने बड़े भाई शाहिद कपूर संग तुलना किए जाने से भी फर्क नहीं पड़ता.