'घूमर' पर भाभी के साथ जमकर थिरकी ईशा अंबानी, देखें Video

30 जून को मुंबई में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के फंक्शन का आयोजन किया गया था. अब इस फंक्शन का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में ईशा अंबानी अपनी भाभी श्लोका मेहता के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

'घूमर' पर ईशा अंबानी ने भाभी के साथ किया डांस (Photo Credits : Instagram)

30 जून को मुंबई में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के फंक्शन का आयोजन किया गया था. इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारें भी पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इस फंक्शन के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इन क्लिप्स को देखकर साफ पता लग रहा है कि पार्टी में आए सभी मेहमानों ने वहां पर खूब मौज-मस्ती की. अब इस फंक्शन का एक और वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में ईशा अंबानी अपनी भाभी श्लोका मेहता के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में इन दोनों को फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'घूमर' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म में इस गाने को दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था.

इस फंक्शन में शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, माधुरी दीक्षित, सचिन तेंदुलकर, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और नव्या नवेली जैसे सितारों ने शिरकत की थी. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली भी इस सेलिब्रेशन में डांस करती हुई नजर आई.इस फंक्शन का आयोजन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में किया गया था. अभी तक श्लोका और आकाश की शादी की तारीख सामने नहीं आई है.

Share Now

\