क्या 2019 में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को लॉन्च करके कंगना रनौत की बात को सच साबित करेंगे करण जौहर?
करण जौहर, खुशी कपूर और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

श्रीदेवी (Sridevi) के निधन के बाद उनकी बेटियों ने अब अपने फिल्मी करियर को लेकर जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' (Dhadak) से बॉलीवुड में इस साल डेब्यू किया वहीं अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी फिल्मों में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं. खबर आ रही है कि खुशी भी बहन जाह्नवी कपूर की ही करण की फिल्म के साथ इंडस्ट्री में कदम रखेंगी.

दरअसल, खुद करण जौहर (Karan Johar) ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया कि 2019 में खुशी भी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. करण नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' (No Filter Neha) में पहुंचे थे जहां उन्होंने इस बात को रिवील किया. करण ने ये भी बताया कि जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मिजान (Mizaan Jaffrey) भी अगले साल फिल्मों में कदम कर सकते हैं.

गौरतलब है कि मिजान को लेकर ये खबर काफी समय से सुनने को मिल रही है कि उन्हें संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है. हालांकि इस विषय पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

अब रही बात खुशी कपूर को लॉन्च करने की तो आपको याद दिलाना चाहेंगे कि करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण को नेपोटिज्म (Nepotism) का ध्वजवाहक कहा था. इसके चलते काफी विवाद भी उठ खड़ा हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

इसके बाद जब करण ने जाह्नवी को बॉलीवुड में लॉन्च किया तो उनपर भाई-भतीजावाद का बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. अब जब वो खुशी को भी अपनी प्रोडक्शन बैनर (धर्मा प्रोडक्शन्स) से इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे तो इसे लेकर लोग किस तरह की प्रतिक्रियाएं देंगे, ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.