रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज शादी करने जा रहे हैं. इस दिन का उनके परिवार और फैंस को बेसब्री से इंतजार था. उनकी शादी को लेकर तैयारियां भी बेहद शानदार ढंग से की गई है. इटली के कोमो लेक स्थित 'Villa del Balbianello' नामके इस विला में शादी समरोह आयोजित की गई है. हम आपको इस शादी से जुड़ी बेहद अहम बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको मालूम होना चाहिए.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया था कि परिवार के आशीर्वाद से उनकी वेडिंग सेरेमनी 14 और 15 नवंबर को रखी गई है.
ये भी पढ़ें: यहां होगी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की रॉयल वेडिंग, देखें 360 डिग्री HD फोटोज
नवंबर के पहले हफ्ते से ही रणवीर और दीपिका के परिवारवालों ने शादी की रस्में अदा करना शुरू कर दी थी.
शादी इटली के कोमो लेक स्थित 'Villa del Balbianello' विला में रखी गई है.
View this post on Instagram