लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत से विवेक ओबेरॉय की लग सकती है लॉटरी?
पीएम मोदी और विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: PTI/Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे कल यानी की 23 मई, गुरुवार को सामने आ जाएंगे. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यहां जीत होती है तो इसका काफी फायदा विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को भी मिल सकता है. गौरतलब है कि बीते काफी समय से विवेक का फिल्मी करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में अब 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) फिल्म उनके लिए बेहद अहम है.

इस फिल्म की सलफता न सिर्फ फिल्म के बिजनेस पर बल्कि विवेक के करियर पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. अगर एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती है तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म को लेकर भी लोगों में क्रेज बढ़ेगा. इससे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

हाल ही में इस फिल्म को लेकर दिए हुए एक इंटरव्यू में निर्देशक ओमंग कुमार (Omung Kumar) ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा, "बीजेपी की जीत फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिल्म को मदद मिलेगी."

गौरतलब है कि फिल्म के जरिए विवेक एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सकते हैं.

ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे विवेक के लिए भी बेहद अहम हैं. 23 मई को चुनाव के नतीजे और 24 मई को फिल्म की रिलीज, ऐसे में आनेवाला समय सभी के लिए बेहद दिलचस्प होगा.