30 मई, गुरुवार से वर्ल्ड कप 2019 का आगाज होने जा रहा है. विश्व के इस सबसे एहम क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड में होगी. इस बार विराट कोहली बतौर कैप्टेन भारतीय टीम को लेकर करेंगे. ऐसे में विश्वभर से सभी क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं और रोमांचित महसूस कर रहे हैं. भारत में अभी आईपीएल फेवर ठीक से उतरा भी नहीं कि वर्ल्ड कप का फेवर लोगों के सर चढ़कर बोलने लगा है.
एक तरफ जहां क्रिकेट की दुनिया के लिए आनेवाला पल बेहद खास है वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये क्रिकेट सीजन कई मुश्किलें भी लेकर आ सकता है. इस साल कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी. इसी दौरान वर्ल्ड कप 2019 का प्रसारण भी होगा. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींच लाने के लिए इन फिल्मों को काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ सकती है. ऐसा मानना है फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का.
सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म 'भारत' (Bharat) 5 जून, 2019 को रिलीज हो रही है. इसके बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) 21 जून को रिलीज होगी. ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 12 जुलाई को एक साथ रिलीज होगी.
इस बार कई सारी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड कप फीवर का सामना करना होगा.
2003 वर्ल्ड कप (9 फरवरी से 23 मार्च)
इस सदी के पहले वर्ल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को बुरी तरह से रौंधा. इस दौरान कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की 'अंदाज'. जायेद खान की डेब्यू फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' (Chura Liyaa Hai Tumne) जैसी फिल्में मौजूद थी. उस दौरान सौरव गांगुली के नेतृत्व में वर्ल्ड कप मैच खेला गया. भारतीय टीम फाइनल तक तो पहुंच गई लेकिन ऑस्ट्रेलिया से बड़े मार्जिन पर हार गई.
इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्में फ्लॉप हुई लेकिन इनमें से 'अंदाज' ने बेहतर प्रदर्शन किया.
2007 वर्ल्ड कप (13 मार्च से 28 अप्रैल)
वर्ल्ड कप का ये सीजन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए निराशा से भरा हुआ था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा जब उसे पहले ही राउंड में मैदान छोड़ना पड़ा. वर्ल्ड कप में भले ही भारत को बाहर होना पड़ा लेकिन सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा.
इस दौरान अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' हिट साबित हुई. इसी के साथ विनय पाठक की फिल्म 'भेजा फ्राय' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की.
2011 वर्ल्ड कप (19 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल)
इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत में वर्ल्ड कप जीता था. इस दौरान ज्यादा बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं हुईं. हालांकि कुछ ऐसी फिल्में जिसनें बॉक्स ऑफिस पर अपना किस्मत आजमाया. इनमें अक्षय कुमार की 'पटियाला हाउस' (Patiala House), प्रियंका चोपड़ा की '7 खून माफ' (7 Khoon Maaf) फ्लॉप हो गई.
वहीं कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (Tanu Weds Manu) उस दौरान काफी हिट साबित हुई.
2015 वर्ल्ड कप (14 फरवरी से 29 मार्च)
इस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का जादू नहीं चल पाया और भारत फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. ऑस्ट्रलियाई टीम ने इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. बॉक्स ऑफिस पर चीजें बेहतरीन रूप से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान भले ही रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉय' (Roy) और नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक छप्पन 2' (Ab Tak Chhappan 2) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई.
लेकिन इसी दौरान वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' (Badlapur), आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगाके हईशा' काफी हिट साबित हुई. इसी के साथ अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच 10' (NH-10) भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
गौरतलब है कि 2003 से लेकर 2015 तक बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की संख्या में बढ़ी है और ऐसे में उम्मीद तो यही लगाई जा रही है कि इस वर्ल्ड कप सीजन भी बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला रहे.