अमरीश पुरी नहीं बल्कि अनुपम खेर को पहले ऑफर हुआ था मोगेम्बो का किरदार, एक्टर ने बताई पूरी कहानी

अमरीश पुरी की 87वीं जयंती पर अनुपम खेर ने खुलासा करते हुए बताया मेकर्स ने पहले मोगेम्बो के किरदार के लिए उन्हें ऑफर किया था. जिसे लेकर वो उत्साहित भी थे. जब उनका रोल अमरीश पुरी को गया तो उन्हें बुरा लगा था.

अनुपम खेर (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मिस्टर इंडिया (Mr.India) का नाम लेते ही सबसे पहले जहन मोगेम्बो (Mogambo) का किरदार आता है. अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) द्वारा निभाया गया किरदार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) के सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक है. कल अमरीश पुरी की 87वीं जयंती थी. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपने-अपने अंदाज में इस महान कलाकर को याद किया. ऐसे में अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अमरीश पुरी को याद करते हुए उन्हें उत्कृष्ट अभिनेता माना.

अपनी फिल्म 'वन डे : जस्टिस डिलिवर्ड' को प्रमोट कर रहे एक्टर अनुपम ने अमरीश पुरी के बारे में बात करते हुए कहा, "अमरीश पुरी जी मेरे काफी अच्छे दोस्त थे. अपने उन दोस्तों के बारे में बात करना वाकई में बेहद दुखद है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह एक उत्कृष्ट अभिनेता थे."

इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि 'मिस्टर इंडिया' में मोगम्बो का किरदार उनसे पहले मुझे ऑफर किया गया था, लेकिन एक-दो महीने बाद फिल्म निर्माताओं ने मेरी जगह इस भूमिका के लिए अमरीश पुरी जी को ले लिया.’

उन्होंने आगे कहा, "जब आप किसी फिल्म से निकाले जाते हैं तो सामान्य तौर पर एक कलाकार को बुरा लगता है, लेकिन जब मैंने 'मिस्टर इंडिया' देखी और अमरीश जी को मोगैम्बो के रूप में काम करते देखा तो मैंने सोचा कि फिल्म के निर्माताओं ने अपनी फिल्म में अमरीश जी को लेकर सही निर्णय लिया."

(IANS Input)

Share Now

\