कंगना रनौत के संग विवाद पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे निपटने का तरीका सीख गया हूं
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन (Image Credit: Instagram)

कंगना रनौत (Kanagan Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच की लड़ाई किसी से छिपी नहीं हैं. एक तरफ कंगना जहां खुलकर ऋतिक पर जुबानी हमला करती रही हैं वहीं ऋतिक इस पूरे मामले पर चुप्पी बनाए रखने को महत्त्व दिया हैं. ऐसे में अब ऋतिक ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. दरअसल ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म सुपर 30 (Super 30) को प्रमोट करने में जुटे हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में ऋतिक ने कहा कि उन्होंने विवादों से निपटने का हुनर सीख लिया हैं.

ऋतिक रोशन से जब कंगना रनौत के साथ हुए विवादों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं ये समझ चुका हूं कि बुली करने वालो के सामने शांत रहना बेहद जरूरी हैं. सोसाइटी पर निर्भर करता है की वो इसे कैसे देखता है. जब मैं कानून का सहारा लूंगा तो आक्रामक कहलाऊंगा और ना कुछ कहूं तो कमजोर. मैंने सीख लिया है कि मुझे इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन मुझे उन लोगों से चिढ़ होती है जो बिना सच जाने और सच जानने की कोशिश किए बिना ऐसी बातों का सपोर्ट करते हैं. उनके कारण ये सर्कस पिछले 6 साल से चल रहा है. मेरा उस महिला (कंगना) के साथ सीधे तौर पर कोई भी लीगल केस नहीं है. क्योंकि भारत में किसी भी लड़के का पीछा नहीं किया जा सकता है. क्योंकि भारत में ये सोच है की लड़कों का पीछा नहीं किया जाता.

 

View this post on Instagram

 

if I think I look good , does that make me look bad 🤔. . #weirdideas #curiousmind #whattodo #itactuallymakessense

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

वैसे आपको बता दे कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इस शुक्रवार यानी 12 जुलाई सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.