![हॉलीवुड की इस अभिनेत्री का खुलासा: मै हूँ 'बाइसेक्सुअल' हॉलीवुड की इस अभिनेत्री का खुलासा: मै हूँ 'बाइसेक्सुअल'](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/hand-380x214.jpg)
हैण्ड (photo credit-pixabay)
लॉस एंजेलिस, मॉडल और अभिनेत्री पेरिस जैक्सन ने संकेत दिए हैं कि वह बाइसेक्सुअल हो सकती हैं. हाल के महीनों में कारा डेलेविंगन के प्रेम में रहीं पेरिस (20) ने अपने प्रशंसकों को बताया कि वे महिलाओं एवं पुरुषों दोनों के प्रति आकर्षित होती हैं, हालांकि वह खुद पर ठप्पा लगने को लेकर चिंतित नहीं हैं.
इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सत्र में पेरिस के एक प्रशंसक ने प्रश्न किया क्या वे बाइसेक्सुअल हैं?
उन्होंने जबाव दिया, "मुझे लगता है कि यह वही है जिसे आप कहते हैं लेकिन ठप्पे की जरूरत किसे है."
हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि वह डेलेविंगन के साथ हैं या नहीं.