सिंगर काइली राय हैरिस की कार दुर्घटना में हुई मौत, म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए जा रही थी ताओस

उत्तरी न्यू मैक्सिको में तीन वाहनों के आपस में टकराने से गायिका काइली राय हैरिस की महज 30 साल की उम्र में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, काइली के पब्लिसिस्ट ने गुरुवार को उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके परिवार के सदस्य और दोस्त इस घटना से बेहद दुखी हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब काइली एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करना था.

गायिका काइली राय हैरिस (Photo Credits: Twitter)

लॉस एंजेलिस : उत्तरी न्यू मैक्सिको में तीन वाहनों के आपस में टकराने से गायिका काइली राय हैरिस (Kylie Rae Harris) की महज 30 साल की उम्र में मौत हो गई. टाइम डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, काइली के पब्लिसिस्ट ने गुरुवार को उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके परिवार के सदस्य और दोस्त इस घटना से बेहद दुखी हैं.

पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, "सभी जो काइली को जानते थे उन्हें पता है कि काइली अपने परिवार से कितना प्यार करती थीं और उससे भी परे, उन्हें संगीत से कितना लगाव था. उनके बेमिसाल उत्साह के प्रति श्रद्धांजलि आप आज जितना हो सके उतना प्यार फैलाकर और उन गीतों को सुनकर दे सकते हैं जो आपको प्रेरित करती हैं."

यह भी पढ़ें : ‘द पोसिंडो एडवेंचर’ स्टार कैरोल लिंनले का 77 साल की उम्र में निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

यह हादसा बुधवार को उस वक्त हुआ जब काइली ताओस के अपने रास्ते में थीं. उन्हें गुरुवार को एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करना था.

Share Now

\