ब्रिटिश फिल्मकार रिडले स्कॉट के निर्देशन में बनेगा 'ग्लेडियेटर-2'

ब्रिटिश फिल्मकार रिडले स्कॉट ने अपनी फिल्म 'ग्लेडियेटर' के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म को 11 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था, जिसमें से पांच पुरस्कार इसे हासिल हुए थे.

ग्लेडियेटर (Photo Credit: Twitter )

लंदन: ब्रिटिश फिल्मकार रिडले स्कॉट ने अपनी फिल्म 'ग्लेडियेटर' के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म को 11 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था, जिसमें से पांच पुरस्कार इसे हासिल हुए थे.

'ग्लेडियेटर' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और इसके अभिनेता रसेल क्रो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था. वेबसाइट 'डेडलाइन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉट की आगामी फिल्म 'ग्लेडियेटर-2' की पटकथा पीटर क्रेग तैयार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी लूसियस पर आधारित होगी, जो लूसीला का बेटा है. वर्तमान में स्कॉट अपनी पहली टीवी सीरीज 'रेज्ड बॉइ वुल्वस' का निर्देशन कर रहे हैं.

Share Now

\