TIFF 2020: प्रियंका चोपड़ा-अनुराग कश्यप बने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ब्रैंड एंबेसडर, दुनिया के ये बड़े सेलिब्रिटीज होंगे साथ!
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर आमंत्रित किये गए हैं. इनका नाम उन 50 फिल्म निर्देशक और एक्टर्स में शामिल हैं जिन्हें यहां मुख्यतौर पर आमंत्रित किया गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) में ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर आमंत्रित किये गए हैं. इनका नाम उन 50 फिल्म निर्देशक और एक्टर्स में शामिल हैं जिन्हें यहां मुख्यतौर पर आमंत्रित किया गया है. इस फेस्टिवल को 10 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक आयोजित किया गया है.
यहां प्रियंका और अनुराग ऑस्कर विजेताओं और मशहूर फिल्ममेकर मार्टिन स्कोर्सीस, अलफोंसो कुआरों समेत अन्य नामचीन हस्तियों के साथ नजर आएंगे. इस बात की जानकारी टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने अपने मीडिया स्टेटमेंट में दी है.
ये भी पढ़ें: Lockdown: दीपिका पादुकोण को आई कान फिल्म फेस्टिवल की याद, शेयर किया ये Throwback Video
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इस साल इस फेस्टिवल को ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से पेश किया गया जाएगा जहां दर्शक घर बैठे भी इसका आनंद ले सकते हैं. फेस्टिवल के इस 45वें संस्करण में 50 फिल्में में दिखाई जाएंगी. इसमें शुरू के 5 दिन इसे सिनेमाघरों में पेश किया जाएगा जहां सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: मशहूर फैशन इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल हुआ स्थगित
इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इस फेस्टिवल को डिजिटल माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. इसमें कई सारी फिल्मों के अलावा, बातचीत और साथ ही स्पेशल इवेंट्स भी पेश किये जाएंगे.