Pamela Anderson के पति Dan Hayhurst की एक्स-गर्लफ्रेंड ने अभिनेत्री पर लगाया संगीन आरोप, कहा- उन्हें बहला कर शादी कर लिया!

मेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन ने छठी बार शादी की है. इस बार वो अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. अब शादी के कुछ ही समय बाद उनके पति डैन की एक्स-गर्लफ्रेंड पर पामेला पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डैन को बहलाकर इनसे शादी की है. 53 वर्षीय पामेला ने क्रिसमस 2020 के मौके पर डैन से शादी की है.

पामेला एंडरसन (Photo Credits: Instagram)

Pamela Anderson Marries Dan Hayhurst: अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन ने छठी बार शादी की है. इस बार वो अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट (Dan Hayhurst) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. अब शादी के कुछ ही समय बाद उनके पति डैन की एक्स-गर्लफ्रेंड पर पामेला पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डैन को बहलाकर इनसे शादी की है. 53 वर्षीय पामेला ने क्रिसमस 2020 के मौके पर डैन से शादी की है.

डैन की एक्स-गर्लफ्रेंड कैरी (Carey) ने आरोप लगाया है कि पामेला ने उनके और डैन के 5 साल के रिलेशन में दरार डालकर उन्हें अलग आकर दिया और उनसे शादी की. कैरी ने कहा, "मैं सभी को बताना चाहूंगी कि ये कोई लॉकडाउन लव स्टोरी नहीं थी और ये बस पामेला की साजिश का नतीजा है. इसमें मैं, मेरे 5 साल का रिलेशनशिप और दो बच्चे भी शामिल हैं. पामेला ने उन्हें अपनी ओर फंसाकर हमारे रिश्ते में दरार डाल दी और इसलिए मैं चाहती हूं ये सच सबके सामने आए. मुझे दुख होता है कि ये देखकर कि उनके जीवन बर्बाद कर देने वाले फैसले का लोग स्वागत कर रहे हैं और उन्हें चीयर कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: Pamela Anderson Hot Photos & Videos: बोल्ड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन की इन हॉट फोटोज और वीडियोज ने फैंस के दिल में मचाई खलबली

कैरी ने आगे कहा, "ये प्यार रातो-रात नहीं हुआ था. डैनी ने उनके साथ काम किया है वो भी 6 महीनों तक. वो उनके बॉडीगार्ड थे जिसके बाद पामेला ने उन्हें अपने घर पर काम करने के लिए हायर किया. हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं था और मैंने आंखें बंद करके पामेला पर विश्वास किया. डैन ने पामेला के कारण अपने रिश्ते और व्यापार खोये हैं."

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस Pamela Anderson ने छठी बार रचाई शादी, लॉकडाउन में बॉडीगार्ड से हुआ प्यार

आपको बता दें कि उन्होंने एक गुप्त समारोह में अपने बॉडीगार्ड डैन हैहस्र्ट से शादी कर ली है. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 'बेवाच' की पूर्व स्टार कोविड लॉकडाउन के दौरान बॉडीगार्ड हैहस्र्ट के प्यार में पड़ गईं. उन्होंने क्रिसमस ईव के मौके पर कनाडा के वैंकूवर द्वीप स्थित अपने घर के मैदान में निजी समारोह में शादी की. वेबसाइट के अनुसार, यह उनकी चौथी शादी है.

एंडरसन ने डेली मेल टीवी से कहा, "मैं ठीक उसी जगह पर हूं, जहां मुझे होना चाहिए, एक ऐसे आदमी की बाहों में जो मुझे सच्चा प्यार करता है." एंडरसन ने शादी की तस्वीर और वीडियो ऑनलाइन साझा की. दंपति पिछले साल लॉकडाउन की शुरुआत में मिले थे और तब से साथ हैं. एंडरसन ने लिखा, "इस एक साल ने एक साथ सात साल की तरह महसूस कराया है."

(With Inputs from IANS)

Share Now

\