Justin Bieber के चेहरे का एक हिस्सा हुआ पैरालाइज, सिंगर ने रद्द किया शो
28 वर्षीय सिंगर जस्टिन बीबर ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालाइसिस का शिकार हो गया है.
Justin Bieber reveals about Facial Paralysis: 28 वर्षीय सिंगर जस्टिन बीबर ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालाइसिस का शिकार हो गया है. सिंह ने कहा कि वह अपने चेहरे के एक तरफ की आंख को नहीं झपका पा रहे हैं. उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम के चलते ये परेशानी झेलनी पड़ रही है. फरवरी में शुरू हुए जस्टिन के जस्टिस वर्ल्ड टूर में अब घोषणा करते हुए बताया कि उनके तीन शो रद्द किए जाएंगे.
जस्टिन अपने फैंस से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा सब्र रखना चाहिए क्योंकि वह शारीरिक रूप से इतनी मजबूत नहीं कि वह इस शो को पूरा कर सकें. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अपना चेहरा भी उन्हें दिखाया और बताया कि किस तरह से उनके चेहरे का दायां हिस्सा काम नहीं कर रहा.
जस्टिन ने कहा कि वह अपने आप को स्वस्थ करने के लिये फेशियल एक्सरसाइज करेंगे लेकिन उन्हें भी यह नहीं पता कि वह कब तक ठीक होंगे.