'अवेंजर्स: एंडगेम' के सह-निर्देशक जो रूसो भारतीय दर्शकों से जुड़ने के लिए आएंगे भारत
जो रूसो (Photo Credit-Twitter)

मुंबई:  फिल्म 'अवेंजर्स : एंडगेम' (Avengers: Endgame) के सह-निर्देशक जो रूसो (Joe Russo) भारतीय दर्शकों से जुड़ने के लिए अप्रैल में भारत आएंगे. अपनी यात्रा को लेकर वह उत्साहित हैं. रूसो भाइयों में से एक, जो ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में 'अवेंजर्स : एंडगेम' के प्रचार के हिस्से के रूप में भारत को अपनी पहली मंजिल के रूप में चुना है. वह एक और दो अप्रैल को मुंबई में होंगे.

जो ने एक बयान में कहा, "'अवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर' (Avengers: Infinity War) को भारत में जिस तरह से शानदार प्रतिक्रया मिली उसे लेकर मैं रोमांचित हूं और आप लोगों के 'अवेंजर्स : एंडगेम' देखने का इंतजार नहीं कर सकता. इन फिल्मों को बेहद पसंद करने के लिए आभार. मैं भारत आने और जल्द ही अपने भारतीय प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्साहित हूं."

यह भी पढ़ें: ‘अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है यह सुपरहीरो फिल्म, 5 दिन में की इतनी कमाई

एंथनी और जो रूसो निर्देशित 'अवेंजर्स : एंडगेम' में रॉबर्ट डॉनी जूनियर (Robert Downey), क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth), क्रिस इवांस (Chris Evans) और स्कारलेट जोहान्सन (Scarlett Johansson) जैसे कलाकार हैं. भारत में यह 26 अप्रैल को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.