Avengers-Endgame : जेरेमी रेनर और पॉल रुड ने स्पॉइलर्स से बचने का निकाला तरीका
जेरेमी रेनर और पॉल रुड (Photo Credit- Instagram/Twitter)

लॉस एंजेलिस:  अभिनेता जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) और पॉल रुड (Paul Rudd) ने 'एवेंजर्स: ऐंड गेम' (Avengers: Endgame) फिल्म के प्रेस टूर के दौरान फिल्म का प्रमोशन करने के साथ ही स्पॉइलर्स (Spoilers) को नजरअंदाज करने का मजेदार तरीका ढूंढ निकाला है. हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को "जिमी किमेल लाईव!" के दौरान रेनर को कुछ कहने से रोक दिया गया, जिसके बाद अभिनेता ने कहा आगामी फिल्म एवेंजर्स को प्रोमोट करना काफी मुश्किल है, क्योंकि हम इस बारे में बात नहीं कर सकते.

अभिनेता ने कहा, "पॉल और मैंने इस प्रेस टूर के दौरान यह तय किया कि हम एक फिल्म बनाते हैं, जिसके जरिए हम फिल्म के बारे में बात कर पाएंगे." 'एवेंजर्स: एंड गेम' सभी 20 मार्वेल फिल्मों का समापन है और इसके साथ ही 10 साल से चली आ रही यह कहानी भी खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: सुपरहीरो एंटमेन पॉल रुड आना चाहते हैं भारत, भारतीय फैंस से जताई इच्छा

यह फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार की एक कड़ी है. 20 और 21 अप्रैल को 'स्टार मूविज एवेंजर्स पॉप अप' का आयोजन करने वाला है, जो 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' और 'एवेंजर्स' को अपने चैनल पर प्रसारित करेगा. यह प्रसारण एवेंजर्स: एंडगेम के पहले होगा. यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगा.