हॉलीवुड फिल्म 'हंटर किलर' भारत में 26 अक्टूबर को होगी रिलीज

जेरार्ड बटलर की रोमांचक फिल्म 'हंटर किलर' इस साल 26 अक्टूबर को भारत में रिलीज होगी. एक बयान में कहा गया कि पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेंट इस फिल्म को भारत लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म डॉन कीथ और जॉर्ज वलासे की 2012 में आए उपन्यास 'फाइरिंग प्वाइंट' पर आधारित है.

जेरार्ड बटलर की रोमांचक फिल्म 'हंटर किलर' (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: जेरार्ड बटलर की रोमांचक फिल्म 'हंटर किलर' इस साल 26 अक्टूबर को भारत में रिलीज होगी. एक बयान में कहा गया कि पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेंट इस फिल्म को भारत लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म डॉन कीथ और जॉर्ज वलासे की 2012 में आए उपन्यास 'फाइरिंग प्वाइंट' पर आधारित है.

बटलर इस फिल्म में एक सबमरीन कैप्टन का किरदार निभा रहे हैं, जो रूसी राष्ट्रपति को बचाने और तीसरे विश्वयुद्ध को रोकने के अभियान पर है. डोनोवाह मार्श द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गैरी ओल्डमैन और लिंडा कार्डेलीनी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Share Now

\