Madonna Bold Photos: अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस मैडोना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद बोल्ड फोटो पोस्ट करके बवाल मचा दिया है. मैडोना की ये लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फोटो में वो टॉपलेस (Topless Photo) नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीर दुनियाभर में उनके फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही है और हर कोई उनका अंदाज देखकर देखकर हैरान है.
मैडोना ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वो ब्लैक अंडरवियर और पास में बैसाखी ली हुई नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर इस फोटो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Porn Star Renee Gracie New Photo: रेनी ग्रेसी की इस बोल्ड फोटो को देख फैंस हुए हैरान
वर्षीय सिंगर की इस फोटो में फिटनेस देखकर लोग भी उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि घुटने में तकलीफ के चलते मैडोना जल्द ही अपना ट्रीटमेंट भी करवाने वाली हैं. तकरीबन 8 महीने तक अहसाय दर्द सहने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया. इसके चलते उन्हें अपने शोज भी रद्द करने पड़े हैं.
मैडोना हाल ही में रंगभेज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई हुई 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपेन का जमकर समर्थन करती नजर आ रही थी.