#MeToo: हॉलीवुड फिल्मकार हार्वे वेनस्टेन को यौन उत्पीड़न मामले में सजा सुनाए जाने तक कोर्ट ने भेजा हिरासत में

मैनहट्टन के एक न्यायाधीश ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में दोषी पाए गए हॉलीवुड फिल्मकार हार्वे वेनस्टेन को 11 मार्च को सजा सुनाए जाने तक हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया है.

हार्वे वेनस्टेन (Photo Credits: Twitter)

न्यूयॉर्क (अमेरिका): मैनहट्टन के एक न्यायाधीश ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और बलात्कार (Rape) के मामलों में दोषी पाए गए हॉलीवुड फिल्मकार हार्वे वेनस्टेन (Harvey Weinstein) को 11 मार्च को सजा सुनाए जाने तक हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया है. हॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार हार्वे वेनस्टेन को सोमवार को यौन उत्पीड़न और बलात्कार का दोषी पाया गया लेकिन फिल्म निर्माता को हिंसक यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी कर दिया गया.

सात पुरुषों और चार महिलाओं की जूरी ने वेनस्टेन को प्रथम डिग्री के आपराधिक यौन कृत्य और तीसरी डिग्री के बलात्कार का दोषी पाया जिसे ‘मीटू मुहिम’ (Me Too) की आशिंक जीत के तौर पर देखा जा रहा हे.

आपको बता दें कि बीते काफी साल से ही हार्वे पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगते आ रहे हैं जिसके बाद  2017 में उनका करियर भी बर्बाद हो गया. मी तू मूवमेंट के साथ ही हार्वे कोर्ट केस में उलझते चले गए जिसके बाद कई लोगों ने उनके खिलाफ आरोप लगाए.

Share Now

\