हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन, अल्जाइमर्स बीमारी से थीं पीड़ित
दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड (Katherine Helmond) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर्स रोग (Alzheimer's Disease) से जूझ रही थीं.
लॉस एंजेलिस: दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड (Katherine Helmond) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर्स रोग (Alzheimer's Disease) से जूझ रही थीं. 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली.
उनका करयिर पांच दशक से ज्यादा समय का रहा. वह 1977 से लेकर 1981 तक प्रसारित हुए टीवी शो 'सोप' में जेसिका टेट की भूमिका निभाकर बेहद लोकप्रिय हुईं. इस भूमिका के लिए उन्होंने एमी नामांकन भी हासिल किया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी जादूगर रिकी जे का 72 साल की उम्र में निधन
वह 'कोच', 'हूज द बॉस?' और 'एव्रीबडी लव्स रेमंड' जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं. फिल्मों की बात करें तो हेलमंड हिट फिल्मों जैसे 'टाइम बैंडिट्स', 'ब्राजील' और 'फियर एंड लोथिंग इन लास वेगास' का भी हिस्सा बनीं.